प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज 15 अगस्त, 79वें मौके पर देश के युवाओं को एक लाख करोड रुपए की रोजगार की शुरुआत दी है। आज से देश का कोई भी कर्मचारी हो सरकारी या प्राइवेट उन्हें सरकार की तरफ से ₹15000 की सैलरी से अलग आर्थिक सहायता दी जाएगी। आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। क्या है पूरी अपडेट चलिए जानते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की है इस स्कीम के तहत युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी करने पर ₹15000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। यह सहायता राशि उनकी सैलरी से अलग होगी। इस स्कीम के तहत 3.5 करोड़ नौकरियां तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्कीम का लाभ 1 अगस्त 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा और 31 जुलाई 2027 के बीच की जॉइनिंग होने वाले सभी नौजवानों को से कल मिलेगा।
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए नौजवान को कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। जैसे ही वह किसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में पहली बार जॉब करेगा और वह ईपीएफओ में रजिस्टर होगा तो उसे इस योजना का लाभ अपने आप मिलना शुरू हो जाएगा। स्कीम के तहत ₹15000 की राशि दो किस्तों में मिलेगी। पहली किस्त 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर मिलेगी और दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने पर मिलेगी।
इस स्कीम का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी सैलरी 1 लख रुपए से कम होगी और जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2017 की बीच जॉइनिंग होगा। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी इस स्कीम के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। जो भी कंपनी ज्यादातर नौकरियां पैदा करेंगी उन्हें स्कीम का लाभ मिलेगा।